खूंटी: आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को तोरपा और खूंटी प्रखंड के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में लोयला इंटर काॅलेज और लोयला उच्च विद्यालय खूंटी में दिया गया।
प्रकिया कीे विस्तार से जानकारी
इस दौरान मतदान कर्मियों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए सामग्री उठाव से लेकर मतदान के बाद मतपेटिकाओं सहित अन्य कागजातों को स्ट्रांग रूम में जमा कराने की प्रकिया कीे विस्तार से जानकारी दी गयी।
उन्हें मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने के संबंध बताया गया। मतदान कर्मियों को मतपेटिकाओं को सील करने की विधि से भी अवगत कराया गया।मौके पर मतदान कर्मियों को विधिक एवं अविधिक, तृतीय एवं चतुर्थ पैकेटों, विविध प्रपत्रों के संधारण आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।
उन्हें आदर्श आचार संहिता, दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदान कराने के बारे विशेष जानकारी दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर प्रदीप ओझा, विष्णुनंद तिवारी, पुरुषोत्तम प्रसाद, संजय कुमार मिश्र, देवेंद्र गोप, राकेश कुमार, आश्रित इंदवार, अशोक कुमार नवीन, नीरज कुमार पाठक की देखरेख में अन्य मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।