मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश स्वीकार्य: राहुल गांधी

राहुल ने रविवार को एक्स पर लिखा कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।

News Aroma Media
1 Min Read

Assembly Elections Result: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने आज कहा कि तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में हुई कांग्रेस की हार को वह स्वीकार करते हैं ।

राहुल ने रविवार को एक्स पर लिखा कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।

राहुल ने कहा कि तेलंगाना के लोगों को बहुत धन्यवाद।। प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

विचारधारा की लड़ाई रहेगी जारी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा कि ठीक 20 साल पहले भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।

उस वक्त हमें सिर्फ़ दिल्ली में जीत मिली थी लेकिन कुछ ही महीनों में ज़ोरदार ढंग से वापसी करते हुए कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

रमेश ने कहा कि आशा, विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी करेगी।

TAGGED:
Share This Article