Electric Motorcycle Matter 5000 Eera के चार मॉडल करेगी लॉन्च

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: नवोन्मेष आधारित Technology Startups Matter ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ‘ऐरा’ (Electric Bike Aira) के चार नए मॉडल लाने की घोषणा की है। ये मॉडल जल्द ही बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मैटर ऐरा के चार नए संस्करण पेश करेगी। इसमें  Aira5000 संस्करण की एक्स शोरूम कीमत 1,43,999 रुपये और ऐरा 5000+ की एक्स शोरूम कीमत 1,53,999 रुपये होगी। भारतीय बाजार (Indian Market) में इन दोनों संस्करणों की बुकिंग की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बुकिंग कीमत पूरे देश में एक होगी।

मैटर ऐरा बाइक (Aira Bike) दो बैटरी क्षमता यानी पांच kWh और छह kWh में आती है। इसकी एक्स शोरूम कीमतें केंद्र सरकार के समर्थन की Subsidy और GST श्रेणी के अनुसार हैं।

Electric Motorcycle Matter 5000 Eera के चार मॉडल करेगी लॉन्च-Electric Motorcycle will launch four models of Matter 5000 Eera

मोहल लाल भाई ने कहा…

बयान के अनुसार यह बाइक Liquid-Cooled Battery Pack and Powertrain से संचालित है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Electric Motorcycle Matter 5000 Eera के चार मॉडल करेगी लॉन्च-Electric Motorcycle will launch four models of Matter 5000 Eera

मैटर समूह के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मोहल लाल भाई ने कहा, ‘तकनीकी नवाचारों के माध्यम से ऐरा क्रांतिकारी साबित हुआ है। यह बदलाव को अपनाने वाली हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’

Share This Article