इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air होगी लॉन्च

Ola S1 Air में LED DRLs, हेडलैंप, फ्रंट एप्रन, बॉडी पैनल और रियर टेललाइट पहले जैसे ही हैं, वहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3किमी/घंटा बैटरी पैक के साथ आएगा

News Aroma Media
1 Min Read

नईदिल्ली: चालू महीने ही ओला इलेक्ट्रिक अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air (Upcoming Electric Scooter OLA S1 Air) को लॉन्च करेगी। यह स्कूटर बेल्ट ड्राइव (Belt Drive) के बजाय हब मोटर के साथ आएगा।

इसे 2.7 किलोवॉट मोटर के साथ पेश किया गया था, जिसे अब 4.5किलोवॉट यूनिट में अपग्रेड कर दिया है। हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा चलाकर टेस्ट किया गया है।

Ola S1 Air में LED DRLs, हेडलैंप, फ्रंट एप्रन, बॉडी पैनल और रियर टेललाइट पहले जैसे ही हैं। वहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3किमी/घंटा बैटरी पैक के साथ आएगा, जो सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज देगा और 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air होगी लॉन्च-Electric scooter OLA S1 Air will be launched

500,000 किमी से ज्यादा चलाकर टेस्ट किया गया

इसमें 3 राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलेंगे। यह 5 डुअल-टोन पेंट थीम के साथ उपलब्ध होगा। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर टेस्टिंग का वीडियो (Video of testing) भी शेयर किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air होगी लॉन्च-Electric scooter OLA S1 Air will be launched

इसके साथ उन्होंने Written- Ola S1 Air को 500,000 किमी से ज्यादा चलाकर टेस्ट किया गया। आप इसके साथ जाइए। अपनी सभी तरह की राइड को Enjoy करें।

Share This Article