खूंटी: स्थानीय स्तर पर बिजली मरम्मत का काम करने वाले मिस्त्री की करंट (Current) लगने से मौत (Death) हो गई। हुसीर गांव निवासी दानियल गुड़िया मंगलवार को बिजली मरम्मत करने पोल पर चढ़ा हुआ था।
उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दानियल अनुभवी (40 ) कर्मी था। उसकी मौत (Death) किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता नहीं चल पाया है।