गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के भलुवा गांव में गुरुवार को एक निजी कंपनी के बिजली कर्मी सुनील वर्मा (30) की मौत (Electrician Sunil Verma Death) हो गई। इस घटना में सबसे दुःखद बात यह रही कि मौत के बाद मृतक कर्मी का शव घंटों ट्रांसफार्मर में झुलता रहा।
जानकारी मिलने के बाद बिरनी के उप प्रमुख घटनास्थल पहुंचे लेकिन बिरनी थाना की पुलिस काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची। घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुटे और मृतक के शव (Dead Body) को नीचे उतारा।
मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है
बताया गया है कि सुनील वर्मा ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए चढ़ा था लेकिन ट्रांसफार्मर (Transformer) का लाइन बिरनी के भरकटा पावर हाउस से बंद नहीं था, जिसके कारण ये घटना हुई।
बिरनी के उप प्रमुख ने पावर हाउस में कार्यरत ऑपरेटर (Operating Operator) के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करने के साथ ही निजी निदान से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है।