धनबाद: धनसार थाना (Dhansar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ कुम्हारपट्टी निवासी बिजली मिस्त्री (Electrician) 30 वर्षीय विक्की कुमार ने बुधवार की देर रात अपने घर में फंदे से झूल कर जान दे दी।
गुरुवार 15 जून की सुबह उसके पिता ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई।
इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से कमरे के भीतर झांका तो उनका पुत्र फंदे से झूल रहा था। लोगों ने धनसार पुलिस (Dhansar Police) को मामले की जानकारी दी।
7 माह पहले हुई थी शादी
पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजन विक्की को SNMMCH ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता देवनाथ राम ने बताया कि उनका पुत्र बिजली विभाग में मैनडेज मिस्त्री था। सात माह पहले ही उसकी शादी आसनसोल में हुई थी।
कुछ दिन पहले पत्नी मायके चली गई है।
अब तक पता नहीं चल पाया फांसी लगाने का कारण
बुधवार की देर रात उनका पुत्र घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।
सुबह कमरे के अंदर उसे फंदे से झूला हुआ देखा। हालांकि फांसी लगाने के कारणों का कुछ पता नहीं चला है।
धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह का कहना है कि आत्महत्या की सूचना धनसार पुलिस को नहीं दी गई है।
अगर सरायढेला थाना से फर्द बय़ान आया तो कार्रवाई की जाएगी।