तार जोड़ रहे बिजली मिस्त्री को लगा करंट, घायल

Central Desk
1 Min Read

Electrician Got Electrocuted : बारियातू चुंबा बीरबीर गांव में बिजली का तार जोड़ रहे दैनिक भोगी बिजली मिस्त्री (Electrician) को करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार चुंबा बीरबीर गांव निवासी मिस्त्री कृष्णा राम (Krishna Ram) बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान तार में अचानक बिजली करंट आ गई। जिससे उसे ज़ोर का करंट लगा और वह घायल हो गया।

घटना के बाद घायल अवस्था में परिजनों ने कृष्णा राम को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार की।

Share This Article