रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने जिले के नगर परिषद क्षेत्र मे बिजली विभाग द्वारा बढ़ोतरी की गई बिजली बिल के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाई।
उन्होंने तारांकित प्रश्न के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान गरीब और मध्यम परिवार के लोगों पर पड़ी बुरे प्रभाव को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के नगर परिषद क्षेत्र वासियों को पूर्व में बिजली बिल 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल आता था। परंतु बिजली विभाग द्वारा वर्तमान में प्रति यूनिट दर को बढ़ाकर 6 रुपए कर दिया गया है।
जिसका स्थानीय निवासी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बिजली बिल को ना बढ़ाते हुए पूर्व की तरह यथावत रहने दिया जाए।