वर्क फ्रॉम होम से बढ़े घरों के ‎बिजली ‎बिल

Central Desk
1 Min Read

नई ‎दिल्ली: कोरोना महामारी में अब तक काफी कुछ सामान्य नहीं हुआ है। कई कंप‎‎नियों ने अपने कर्मचा‎रियों को घर से ही काम करने की छूट दे रखी है।

मगर, काम के इस नए ट्रेंड ने लोगों की जेब हल्की करनी कर दी है। कहा जा रहा है ‎कि वर्क फ्रॉम होम से घरों के ‎बिजली ‎बिल 15 से 20 फीसदी बढ़ चुके हैं।

महामारी के बीच घरों में ‎बिजली का इस्तेमाल ‎पिछले साल की ग‎र्मियों में सबसे अ‎धिक हुआ था। उस समय लोगों ने घरों को ठंडा रखने के ‎लिए एयरकंडीशनर चलाए थे।

‎सिकाला बताते हैं, चार माह की अव‎‎धि में घरों में 44 हजार करोड़ रुपए से अ‎धिक की अ‎ति‎रिक्त ‎बिजली खर्च हुई।

अक्टूबर 2020 की ‎रिपोर्ट में स्मार्ट मीटर्स के डेटा पर आधा‎रित आंकड़ों में पाया गया ‎कि औद्यो‎गिर और व्यावसा‎यिक ऊर्जा का इस्तेमाल 15 प्र‎तिशत घट गया जब‎कि घरेलू ‎बिजली उपभोग 10 प्र‎तिशत से ज्यादा रहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

औसतन घर से काम करने वाले लोगों का ‎बिजली ‎बिल तीन हजार से लेकर साढ़े तीन हजार रुपए मा‎‎सिक बढ़ गया।

Share This Article