पलामू में हजार से अधिक बकाया रहने पर कटेगा बिजली का कनेक्शन

Central Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद अनुमंडल के तीनों प्रखंड में वैसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कटेगा जिनके पास पांच हजार से अधिक की बिजली बिल बकाया है।

इस संबंध में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली बिल बकायेदार अपना अपना बकाए बिजली बिल का अविलंब भुगतान करें अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काटते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चोरी छिपे बिजली जलाने वाले भी अपना बिजली का कनेक्शन अविलंब करा लें अन्यथा उनपर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास किसी भी एजेंसी द्वारा मीटर लगाया गया है लेकिन वह मीटर के द्वारा अपना बिजली का उपयोग नहीं करते हैं तो उनसे भी आग्रह है कि मीटर का कनेक्शन कराकर ही बिजली का उपयोग करे।

अगर जांच में मीटर का कनेक्शन उपभोक्ता का नहीं मिला तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने आम आवाम बिजली उपभोक्ताओं से भी किसी तरह का परेशानी होने पर विभागीय कार्यालय में अविलंब जानकारी देने का आग्रह किया है।

Share This Article