हजारीबाग में बिजली विभाग ने 6 लोगों पर दर्ज कराया केस

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: आए दिन हमें बिजली चोरी (Power Theft) करने का मामला देखने और सुनने को मिलता है। कुछ ऐसा ही मामला हजारीबाग (Hazaribagh) के मेरमगड्डा और घंघरी से सामने आया है।

यहां बिजली चोरी करने के आरोप में बिजली विभाग (Electricity Department) ने 6 लोगों पर केस दर्ज करवाया है।

बिजली विभाग के धनंजय कुमार ने विद्युत चोरी के आरोप में भीम प्रसाद, डालचंद महतो, हीरालाल पासवान, लक्ष्मण प्रसाद सभी ग्राम मेरमगड्डा और अनूप कुमार राणा, महेंद्र प्रसाद ग्राम घंघरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) कराया है।

Share This Article