Electricity Department Alert: ईद, सरहुल और रामनवमी (Eid, Sarhul and Ramnavami) पर्व को देखते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची, केंद्रीय इकाई की ओर से शनिवार को बिजली आपूर्ति (Power Supply) से संबंधित समस्याओं को शनिवार को उपभोक्ताओं के लिए रांची क्षेत्र के बिजली पावर सब स्टेशन और अभियंताओं का मोबाइल नंबर जारी किया है।
किस विद्युत शक्ति उपकेंद्र से किस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाती है, उसका भी जानकारी उपभोक्ताओं उपलब्ध कराया गया है।
विभाग ने रांची के मेन रोड, अशोकनगर, हरमू सहित अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने पास इन नंबरों को रखें, ताकि वे जरूरत के अनुसार संपर्क कर सकें।
विभाग की ओर से कहा गया है कि विभाग के अभियंताओं के नंबर पर Whatsapp की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसपर उपभोक्ता संपर्क कर सकते हैं।
उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर
कनीय विद्युत अभियंता, हरमू – 9431135651/52, सहायक विद्युत अभियंता – हरमू – 9431135625, कनीय विद्युत अभियंता, मेन रोड – 9431135647/48, सहायक विद्युत अभियंता, मेन रोड – 9431135624, कनीय विद्युत अभियंता, अशोकनगर – 9431135644, सहायक विद्युत अभियंता, अशोकनगर- 9431135646, विद्युत कार्यपालक अभियंता, रांची केंद्रीय- 9431135613 शामिल है।
तुपुदाना क्षेत्र में 30 मार्च को बिजली आपूर्ति बाधित
तुपुदाना विद्युत शक्ति उपकेंद्र (Tupudana Electric Power Substation) में रविवार को 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को चालू करने के लिए विद्युत शक्ति उपकेंद्र में स्विच लगाने के लिए तुपुदाना विद्युत शक्ति उपकेंद्र 11 केवी और 33 केवी हाजम फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस वजह से सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक 11 केवी कार्टून, नए इंसीलियर, पुराना एंसिलरी, बैंक, हरदाग, हरदाग औद्योगिक फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली विभाग ने शनिवार को दी।