गिरिडीह में बिजली विभाग की कार्रवाई, काटे 100 घरों के बिजली कनेक्शन

Central Desk
2 Min Read

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद, गांडेय और जमुआ प्रखंड में बिजली विभाग ने बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बडी कार्रवाई की है।

विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की सुबह दोनों प्रखंडों में करीब एक सौ उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया।

जिन गांव के उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। उसमें जमुआ प्रखंड के जमखोखरो, गारटोली, चरघरा, पोडिरिया गांव के उपभोक्ता शामिल है।

जमुआ प्रखंड के बिजली विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह के निर्देश के बाद 50 अधिक घरों के कनेक्शन काटा गया।

जानकारी के अनुसार

- Advertisement -
sikkim-ad

सहायक अभियंता ने इन बकायेदारों को पहले भी बिल भुगतान करने को कहा था।लेकिन कई बार कहने के बाद भी किसी के द्वारा बिल भुगतान नहीं किया गया।

इधर शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा,हथबोर, गोलगो,पिपरीटांड गांव में करीब 30 से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है ।

जबकि गांडेय प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है ।

बेंगाबाद और गांडेय के सहायक अभियंता देश राज ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा करवाने के लिए कई बार कैम्प का आयोजन किया गया ।

घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने को कहा गया।

इसके बाद भी किसी उपभोक्ता द्वारा बिल भुगतान को लेकर गंभीरता नहीं दिखाया गया।

इधर शनिवार की सुबह हुए कार्रवाई के बाद बिभाग के अधिकारियों ने कहा कि अब बिल भुगतान करने के बाद ही उन घरों में बिजली आपूर्ति की जाएगी।

Share This Article