चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के सोनुआ में शनिवार रात को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली चमकने से तकनीकी खराबी होने पर गोईलकेरा ग्रिड से सोनुआ विद्युत सब स्टेशन को आये 33 हजार वोल्ट मेन लाईन में तकनीकी खराबी आ गयी।
जिसके बाद से गोईलकेरा ग्रिड से सोनुआ विद्युत सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। इससे सोनुआ में रविवार को दिनभर बिजली आपूर्ति रहा।
33 हजार वोल्ट मेन लाईन को दुरुस्त करने में विद्युतकर्मी लगे हुए हैं। लेकिन शाम तक मेन लाईन ठीक नहीं हो पाया है।
यह तकनीकी खराबी कब तक ठीक होगा इस बारे में स्पष्ट तौर पर विद्युतकर्मी बता नहीं पा रहे हैं।
देर शाम तक मेन लाईन की खराबी ठीक नहीं हुई तो राटा को भी बिजली आपूर्ति ठप रहेगा।
ईधर बिजली आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं।
बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली से अक्सर यहां 33 हजार वोल्ट मेन लाईन में तकनीकी खराबी की समस्या होती रहती है।
जिसमें कभी-कभी दो-तीन दिनों तक पूरे प्रखण्ड में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।