Electricity Supply Will Remain Disrupted :गढ़वा जिले में रिहंद -रेहला 132 केवी लाइन में झारखंड ऊर्जा संचरण लिमिटेड विढमगंज (Jharkhand Energy Transmission Limited Vidhamganj) में पुराने टावर को हटाने और उससे जुड़े अन्य कार्य करेगी जिसके कारण दो दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
गढ़वा और पलामू क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को रिहंद से मिलने वाली बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
आंधी के कारण गिर गए थे चार टावर
बताते चलें विगत शनिवार और रविवार को 220 केवी लाइन लहलहे व भागोडीह के बीच आंधी के कारण चार टावर गिर गए थे। जिसके कारण से बिजली आपूर्ति बाधित थी।
जिसके बाद रिहंद-रेहला लाइन में चल रहे Maintenance के काम को बीच में रोक कर बिजली बहाल की गई ताकि लोगों को बिजली की किल्लत से निजात दिलाया जा सके। 132 केवी लाइन में बचे हुए कार्य को पूरा करना भी आवश्यक था।
उक्त कारण बिजली आपूर्ति (Power Supply) बंद रखा गया है। यह जानकारी बिजली विभाग के विधायक प्रतिनिधि नसीम अख्तर ने दी।