आज के समय में बिजली के बिना रहना काफ़ी मुश्किल है। इसलिए हम एक ऐसे गैजेट के बारे में जानेंगे, जो धूप से चार्ज होकर आपके घरेलू गैजेट्स को charge करेगा इतना ही उससे आप अपने Laptop और TV भी चला सकेंगे। आगे जानिए पूरी डिटेल।
ये है वो काम का डिवाइस
घर में पावर की आपूर्ति के लिए एक सोलर पावर जनरेटर (Solar Power Generator) खरीद सकते हैं। जो धूप से चार्ज होगा।
इसके पावर से चलने वाले मोबाइल, टीवी और लैपटॉप के लिए खर्च होने वाली बिजली के लिए पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे।
उपलब्धता
इस Solar Power Generator को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। अमेजन (Amazon) पर ये एक जबरदस्त ऑप्शन के रूप में मौजूद है।
Solar Power Generator को आप बेहद किफायती कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी किसी मिड रेंज स्मार्टफोन जितनी है।
SARRVAD पोर्टेबल सौर ऊर्जा जनरेटर एस-150
जिस जनरेटर के बारे में हम करने जा रहे हैं, वो है SARRVAD पोर्टेबल सौर ऊर्जा जनरेटर एस-150। इसके साइज की बात करें तो यह किसी सेट टॉप बॉक्स जितना बड़ा होता है।
आप इससे बहुत आराम से अपने लैपटॉप, टीवी और छोटे मोटे बाकी डिवाइस चला सकते हैं। ये इन सभी को पावर पहुंचा सकता है। बेहद ही हल्का होने के बावजूद यह काफी पावरफुल होता है।
ले जाएं बाहर
आप इसे बैग में रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं। यानी सफर के दौरान आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 42000 एमएएच 155 डब्लूएच की एक दमदार बैटरी है।
ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लंबे समय तक बिना टेंशन पावर सप्लाई कर सकता है। एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाने पर आईफोन (IPhone) को आप 8 बार फुल चार्ज कर सकते हैं।
उपयोग
इसका इस्तेमाल घरेलू डिवाइसों में बखूबी किया जा सकता है। साथ ही इमरजेंसी के समय पावर बैकअप के लिए फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी फैन और यहां तक कि टीवी के लिए भी ये पावर सप्लाई (Power Supply) कर सकता है।
केवल 1.89 किलोग्राम वजनी ये बेहद ही कॉम्पैक्ट जनरेटर है। बताते चलें कि वजन और डिजाइन की वजह से यूजर्स इसे काफी पसंद कर सकते हैं।
इसके साथ आपको 1 पावर एडॉप्टर और 1 कार चार्जर भी मिलेगा ताकि आप इसे वॉल आउटलेट या कार एडॉप्टर से भी चार्ज कर सकें। आप सोलर पैनल (Solar Panels) को सूरज के नीचे भी चार्ज कर सकते हैं। ये आपको करीब 19000 रु में मिलेगा।