झारखंड में महंगी होगी बिजली, भेजा गया प्रस्ताव

Digital News
2 Min Read

रांची: झारखंड (Jharkhand) में बिजली (Electricity) की दरें 20 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती हैं। झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Vidyut Vitran Nigam Limited) ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

राज्य में बिजली की दरों पर अंतिम फैसला विद्युत नियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) नामक संस्था करती है। निगम ने दरें बढ़ाने का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया है।

उसने अपनी आर्थिक स्थिति और बिजली आपूर्ति (Power Supply) पर होने वाले खर्च का पूरा ब्योरा आयोग के समक्ष पेश करते हुए दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है।

electricity jharkhand

पिछले साल की तुलना में इस साल घाटा 1400 करोड़ बढ़ गया

झारखंड में पिछले तीन साल से बिजली दरों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। पिछले तीन साल से विद्युत नियामक आयोग में अध्यक्ष और सदस्य नहीं होने के कारण बिजली दरों का पुनर्निर्धारण (Rescheduling) नहीं हो पाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिजली वितरण निगम ने आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए अपनी एनुअल रेवेन्यू रिपोर्ट (Annual Revenue Report) में बताया है कि इस वक्त निगम 7400 करोड़ के घाटे में चल रहा है।

इसके पूर्व वर्ष 2022-23 की निगम की एनुअल रिपोर्ट में 6000 करोड़ का घाटा बताया गया था। पिछले साल की तुलना में इस साल घाटा 1400 करोड़ बढ़ गया है।

Electricity jharkhand

पूरी प्रक्रिया में लगेंगे तीन से चार महीने

दरें बढ़ाने के निगम के प्रस्ताव पर निर्णय लेने के पहले विद्युत नियामक आयोग राज्य के पांच प्रमंडलों में जनसुनवाई करेगा।

आम उपभोक्ताओं (Consumers), उद्यमियों समेत अलग-अलग सेक्टर के लोगों की राय ली जाएगी और उसके बाद आयोग दर वृद्धि के प्रस्ताव पर किसी नतीजे पर पहुंचेगा।

इस पूरी प्रक्रिया में तीन से चार महीने लग सकते हैं। जनसुनवाई (Public Hearing) के बाद तय होने वाली अगले वित्तीय वर्ष (Financial Year) से लागू की जा सकती हैं। फिलहाल राज्य में साल 2020 में तय दरें ही मान्य हैं।

TAGGED:
Share This Article