Electricity will become expensive in Jharkhand : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही महंगी बिजली का सामना करना पड़ सकता है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) 30 अप्रैल 2025 तक नये बिजली टैरिफ की घोषणा करने की तैयारी में है।
सूत्रों के अनुसार, मई 2025 से बिजली की दर में 50 पैसे से 1 रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही, फिक्स्ड चार्ज भी 100 रुपये से बढ़कर 200 रुपये प्रति माह हो सकता है।
चार्ज को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति माह
वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने इस दर को बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया था। साथ ही, फिक्स्ड चार्ज को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति माह करने की मांग की थी।
हालांकि, JSERC सूत्रों का कहना है कि आयोग JBVNL के 2 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि के प्रस्ताव को कम करते हुए 1 रुपये तक की बढ़ोतरी पर विचार कर रहा है।
JBVNL के टैरिफ प्रस्ताव पर मार्च 2025 में JSERC ने जनसुनवाई आयोजित की थी, जिसमें उपभोक्ताओं और हितधारकों ने अपनी आपत्तियां दर्ज की थीं। JBVNL ने इन आपत्तियों का जवाब आयोग को सौंप दिया है।
अब टैरिफ का ड्राफ्ट अंतिम चरण में है, और आयोग 30 अप्रैल तक इसे हर हाल में घोषित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि नया टैरिफ 1 मई 2025 से लागू हो सके।
पिछले साल नहीं बढ़ा था टैरिफ
गौरतलब है कि बीते वर्ष 2024 में बिजली टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। JBVNL ने उस समय भी टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली थी।
इस बार आयोग और JBVNL दोनों ही टैरिफ वृद्धि को लागू करने के लिए तैयार दिख रहे हैं, जिसका मुख्य कारण बिजली उत्पादन और वितरण में बढ़ती लागत को बताया जा रहा है।
उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर
नये टैरिफ के लागू होने से घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 7.15 से 7.65 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है। फिक्स्ड चार्ज में भी 100 रुपये की वृद्धि से मासिक बिजली बिल में अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए यह बढ़ोतरी चिंता का विषय बन सकती है।