रांची शहर के पॉश इलाकों में आज घंटों बंद रहेगी बिजली, क्लिक कर देखें अपना मुहल्ला

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title
रांची: राजधानी रांची में सोमवार को कई फीडर घंटों बंद रहेंगे।
11 केवी पारसटोली फीडर सुबह 11.35 बजे से 1.05 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान केबल व नया ट्रांसफार्मर चार्जिंग काम किया जाएगा।
इसके कारण नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, रिलायंस फ्रेश व आसपास के क्षेत्रों में करीब डेढ़ घंटे बिजली नहीं रहेगी। 11 केवी सुजाता व बसर टोली फीडर सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक बंद रहेगा।
इस दौरान केबल चार्जिंग किया जाएगा। इसके कारण पीपी कम्पाउंड, सुजाता चौक व आसपास के क्षेत्रों में एक घंटे बिजली नहीं रहेगी।
11 केवी बूटी व बरियातू फीडर सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक बंद रहेगा।
इस दौरान पेड़ों की छंटाई होगी। इससे बरियातू रोड, मेडिका, हनुमान नगर, जयप्रकाश नगर क्षेत्र में डेढ़ घंटे बिजली नहीं रहेगी।
रविवार को बिजली की आपूर्ति ठप
बिजली कंपनी के अनुसार सुखदेवनगर थाना के पास केबल कटने से सब स्टेशन को उच्च क्षमता लाइन का केबल पंक्चर हो गया।
राजभवन सब स्टेशन से जुड़े मधुकम लाइन में रविवार की सुबह खराबी आ जाने से इससे जुड़े इलाके में करीब चार घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही।
केबल कटने के कारण सुबह 08.05 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक उपभोक्ता परेशान रहे। हरमू रोड, पहाड़ी, गौशाला इलाके के लोगों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ा।
Share This Article