कोडरमा में हाथी ने ढोल बजाने वाले को पटककर कुचला

बिरनी थाना क्षेत्र के पडरिया पंचायत के ग्राम वृंदा का लखन दास (55) शादी समारोह (Wedding Ceremony) में ढोल बजाकर सुबह अपने गांव जा रहा था। नदी के पास हाथी ने उसे पटककर मार दिया

News Desk
1 Min Read

कोडरमा: Jharkhand के कोडरमा जिले (Koderma District) के मरकच्चो में आज (शुक्रवार) सुबह एक हाथी (Elephant) ने एक व्यक्ति को पटककर कुचल दिया।

नदी के पास हाथी ने उसे पटककर मार दिया

ग्रामीणों के मुताबिक यह वारदात थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत अंतर्गत ग्राम अम्बाडीह धोबाडवा नदी के पास हुई है।

बिरनी थाना क्षेत्र के पडरिया पंचायत के ग्राम वृंदा का लखन दास (55) शादी समारोह (Wedding Ceremony) में ढोल बजाकर सुबह अपने गांव जा रहा था। नदी के पास हाथी ने उसे पटककर मार दिया।

Share This Article