गुमला में हाथी ने एक को कुचल कर मार डाला

Central Desk
1 Min Read

गुमला: गुमला जिले के भरनो ब्लॉक के रायकेरा गांव में बुधवार की रात एक जंगली हाथी ने चेड़गा उरांव नामक एक 55 वर्षीय ग्रामीण को अपने पैरों से कुचल कर मार डाला।

ग्रामीणों के अनुसार झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए मृतक को बुरी तरह कुचल दिया। घटनास्थल पर मृतक के शरीर के कई टुकड़े, साइकिल, कपड़ा और मोबाइल पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलते ही जंगल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना के एएसआई योगेंद्र दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया ।

इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे वनपाल एंथोनी लकड़ा ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये देते हुए कहा कि कागजाती प्रक्रिया पूरी होने पर पुनः तीन लाख 75 हजार रुपये मुआवजा के रूप में दिया जायेगा।

इधर, जंगली हाथी के फिर से आ जाने से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं। इसके पूर्व में जंगली हाथियों ने इस क्षेत्र में जान-माल को भारी पहुंचाया जा चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article