सिमडेगा: बोलबा प्रखंड के लोहराइनडूबा गांव के निकट हाथी ने एक व्यक्ति को मार डाला (Elephant killed young Man)। जानकारी के मुताबिक गांव में हाथियों के आने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
ग्रामीण खड़े होकर अपने Mobile से फोटो भी खींच रहे थे। आलिंगुढ़ घघरीडीपा गांव निवासी समीर टोप्पो ( 18) भी वहां गया था। इसी क्रम में हाथी उसे अपनी चपेट में ले लिया।
पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि हाथियों के पास ना जाएं
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सिमडेगा सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वन विभाग (Forest department) के रेंजर शंभू शरण चौधरी ने उक्त युवक बहुत ही सामने सटकर हाथियों का वीडियो बना रहा था। इसके बाद ही घटना घटी। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि हाथियों के पास ना जाएं।