सिमडेगा में हाथी ने महिला को मार डाला

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: जिला के बेहरीनबासा पंचायत (Behrinbasa Panchayat) के टकबहार जजरा बांध के पास क्लोस्तिका कुजूर को हाथी (Elephant) ने मार डाला।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी

ग्रामीणों के अनुसार महिला सोमवार को जंगल में डोरी चुनने की बात कहकर गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी।

इसके बाद किसी ग्रामीण ने मंगलवार को महिला का शव जंगल में देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article