खूंटी: कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर (Govindpur) में हाथियों के उत्पात (Hordes of Elephants) से ग्रामीण परेशान हैं।
मंगलवार की सुबह गोविंदपुर मिशन चौक स्थित विवेक तोपनो की दुकान के शटर (Shutter) को तोड़कर एक हाथी (Elephant) ने दुकान में रखे सामान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
JMM नेता राहुल केशरी घटनास्थल पहुंचे
घटना की सूचना मिलने के बाद JMM नेता राहुल केशरी घटनास्थल पहुंचे और वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
विवेक ने बताया कि उसने बैंक से लोन (Loan) लेकर दुकान खोली थी। जंगली हाथी (Wild Elephant) के उसे भी खत्म कर दिया।