जमशेदपुर: झुंड से बिछड़ा एक हाथी बुधवार की सुबह चांडिल डैम (Elephant Chandil Dam) पहुंच गया।
हाथी ने चांडिल डैम के बोराबिंदा जंगल से निकल कर डैम रोड- पॉलिटेक्निक कॉलेज चांडिल होते हुए चांडिल डैम के नीचे स्वर्णरेखा नदी (Subarnarekha River) का पार किया।
हाथी नौका विहार के समीप जंगल में घुस गया
इसके बाद हाथी चांडिल डैम नौका विहार घुस गया। वहीं, नौका विहार के पार्किंग बैरियर (Parking Barrier) को तोड़ दिया है। जंगली हाथी को देखकर नौका विहार में लोग इधर-उधर भागने लगे।
हाथी नौका विहार (Boat Ride) के समीप जंगल में घुस गया है। चांडिल डैम के जंगल में डेरा डाले हुए है। इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है।