दुमका में झुंड से अलग हुए हाथी ने दो की ले ली जान

Central Desk
2 Min Read

दुमका: जिले में मंगलवार को दिन भर गजराज का आतंक रहा। झुंड से अलग हुए हाथी ने जिले के दो प्रखंडों में दो व्यक्तियों को पटक-पटक कर मार डाला है।

पहली घटना में हाथी ने मसलिया प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव के गड़डा टोला में करीब साढ़े 11 बजे गांव के 35 वर्षीय व्यक्ति बाबुधन हांसदा उर्फ बड़ो हांसदा को पटक-पटक कर मार डाला।

दूसरी घटना जामा प्रखंड क्षेत्र के सरसाबाद पंचायत के सरसाबाद गांव में घटी। यहां गांव के ही कालीमंदिर चौराहे पर 45 वर्षीय व्यक्ति विदेशी मंडल को हाथी की कहर का शिकार होना पड़ा।

विदेशी मंडल घर के समीप बगीचा में था, तभी बेकाबू हाथी उसके पटक-पटक कर मार डाला। घटना की सूचना वन विभाग को दिया गया।

मौके पर पहुंची वन विभाग द्वारा वन कर्मियों के साथ हाथी को वन क्षेत्र में भेजने के लिए टीम गठित किया गया। घटनास्थल पर डीएफओ भी पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बीच मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा और जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह लोगों को सतर्क और हाथी से दूर रहने का अपील करते रहे।

झुंड से बिछुड़ा हाथी ने खेतों में लगे फसलों को रौंद आगे बढ़ता रहा। ग्रामीण फसलों को बचाने के लिए हाथी के पीछे-पीछे भागते रहे और शोर मचा भगाते रहे। घटना में वन विभाग द्वारा मृतक के आश्रित को तत्काल 25-25 हजार सहायता राशि दिया गया।

मौके पर रेंजर विजय कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि यथासंभव कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 3 लाख 75 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Share This Article