दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महारो में झुंड से बिछुड़े एक हाथी ने एक को पटट-पटककर मार डाला। मृतक थाना क्षेत्र महारो के समीप सरसाबाद गांव निवासी 45 वर्षीय विदेशी मंडल है।
झुंड से बिछुड़े हाथी ने गांव के काली मंदिर के समीप बगीचे में उसको पटक मार डाला। उधर, किसान फसलों को बचाने में जुटे हैं।
जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंच लोगों से दूर रहने की अपील कर रही है। हाथी ने लकडपहड़ी की तरफ रूख किया है।