सिमडेगा में हाथियों का आतंक, फसलों को कर रहे नष्ट

Central Desk
1 Min Read

Elephant Terror in Simdega: सिमडेगा (Simdega) जिले में हाथियों ने खूब आतंक मचाया हुआ है। हाथियों के आतंक से आसपास के लोगों का जीना बेहाल है।

सोमवार देर रात एक हाथी ने बानो प्रखंड के बांकी पंचायत के बादलुंग गांव (Badlung village) में जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में एक युवक घायल हो गया।

हालांकि ग्रामीणों ने मिलाकर रात में ही हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया। जंगली हाथी को भगाने के क्रम में अंकित का पैर टूट गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि बादलुंग में जंगली हाथी तीन दिनों से अपना उत्पात मचा रहे हैं। किसानों के फसलों को नष्ट कर रहे हैं। रात भी जंगली हाथी गांव के समीप पहुंचा और उत्पात मचाने लगा।

उसके बाद ग्रामीणों जंगली हाथी (Wild Elephant) को खदेड़ते हुए बांकी स्कूल के पास ले गए , जहां हाथी के दौड़ाने की वजह से भागने के क्रम में अंकित का पैर टूट गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article