पूर्वी सिंहभूम: चाकुलिया (Chakulia) के कालियाम गांव में भोर 4:30 बजे शौच करने गई अविवाहित प्रभाती कर (40) को हाथी (Elephant) ने पटक कर मार डाला। सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती (MLA Sameer Mohanty) एवं विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी मिली कि प्रभाती कर सुबह में शौच करने के लिए अपने घर से निकली थी।
निजी स्तर से 4000 रुपये आर्थिक सहयोग किया
इसी दौरान घर के समीप झाड़ियों में खड़े एक हाथी ने उस पर हमला बोल दिया।
इस दौरान एक अन्य दिव्यांग व्यक्ति भी हाथी के डर से गिर के घायल हो गया और उसका पैर टूट गया है, जिसके इलाज की व्यवस्था विभाग करेगी।
विधायक ने विभाग के द्वारा दिया जाने वाला 25 हजार रुपये की राशि तत्काल मृतक के भाई बिनोद कर को सौंपा।
उन्होंने निजी स्तर से 4000 रुपये आर्थिक सहयोग किया।