Elista Xplore Series Google TV: Elista Xplore series के तहत कंपनी ने Google TV के साथ 6 नए smart TV से पर्दा उठाया है। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2023 में कंपनी ने WebOS TV वाला Elista 75 inch QLED 4K TV लॉन्च किया था।
Latest Explore Smart LED टीवी सीरीज की तो Elista ने 32 और 43 इंच screen tv को HD display के साथ उपलब्ध कराया है। जबकि फुल HD मॉडल्स को 43 इंच, 50 इंच, 55 के साथ launch किया है। 65 इंच स्क्रीन टीवी 4K display के साथ आता है।
Elista Xplore Series के फीचर्स
Elista Google TV Explore Series में Bezel-less design दी गई है। जैसा कि हमने बताया इन टीवी को 32, 43, 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इन smart TV में Google Assistant के साथ Google TV OS मिलता है।
इन स्मार्ट टीवी में Screen Mirroring और Chromecast जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Connectivity के लिए Elista Explore Series के नए Smart TV Models में Bluetooth v5.1, Dual Band Wi-Fi दिए गए हैं।
इन TV में 3 HDMI, 2 usb, 1 AV, RF और Ethernet Port मिलते हैं। सभी TV के साथ एक Voice Support वाला Remote मिलता है। इन TV में Soundbar के साथ डॉल्बी ऑडियो (Dolby Audio) दिया गया है। लेकिन साउंडबार सिर्फ तीन मॉडल में मिलेगा। इनमें 55 inch GTV-UILD, 43 inch GTV-FILD and 32 inch GTV-HILD शामिल हैं।
Elista Xplore Series की कीमत
New Elista Google TV Explore Series को देशसभर में सभी बड़े Consumer Electronics Store पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
50 इंच स्क्रीन वाले Elista LED-GTV-50UILED टीवी की कीमत 39,990 रुपये, Elista LED-GTV-55UILED smart TV का दाम 42,990 रुपये और Elista LED-GTV-65UILD टीवी का दाम 62,990 रुपये है।
Elista LED-GTV-32HILD की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि Elista LED-GTV-43FILED को 27,500 रुपये में Launch किया गया है। वहीं Elista LED-GTV-43UILD smart TV को 31,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।