Elista SmartRist E-Series: कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच सीरीज को Elista SmartRist E-Series नाम से लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये वियरेबल्स ‘मेड इन इंडिया’ (Wearables ‘Made in India’) हैं।
कंपनी का कहना कि इन वॉचेज को खासतौर पर Gen Z ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिवेलप किया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने SmartRist E-1, SmartRist E-2, और SmartRist E-4 वॉच उपलब्ध कराई हैं।
स्मार्टवॉच की कीमत और उपलब्धता
Elista SmartRist E-1 स्मार्टवॉच को देश में 1,799 रुपये के दाम में लॉन्च किया गया है। यह वॉच ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में आती है। Elista SmartRist E-2 को भी 1,799 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया गया है।
यह Watch Black, Blue and Orange कलर में खरीदी जा सकती है। वहीं Elista SmartRist E-4 का दाम 1,299 रुपये रखा गया है और यह ब्लैक व ग्रे कलर में मिलेगी।
कंपनी का कहना है कि ये नई Smartwatches Amazon India के अलावा 10000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स (Retail stores) पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
स्मार्टवॉच के फीचर्स
SmartRist E-1 और SmartRist E-2 स्मार्टवॉच देखने में Apple Watch Ultra जैसी डिजाइन Offer करती हैं। वहीं SmartRist E-4 का लुक रेगुलर ऐप्पल वॉच (Regular Apple Watch) की तरह है। इन तीनों स्मार्टवॉच को मेटल केस के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें AOD (Always-on Display) फंक्शन और ब्लूटथ कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एलिस्टा की इन नई स्मार्टवॉचेज में मल्टीपल वॉच फेस सपोर्ट दिया गया है। ये Watch Android and iOS devices को सपोर्ट करती हैं। इनमें सभी रेगुलर फीचर्स जैसे मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, वेदर, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, Stopwatchआदि दिए गए हैं।
SmartRist E-1 और SmartRist E-2 में 2.01 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 296 x 240 पिक्सल है। स्क्रीन 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करती है। कंपनी का कहना है कि इन वॉचेज से फुल चार्ज में 15 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।