वाशिंगटन: एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को ट्विटर की नई नीति का ऐलान (Twitter’s New Policy) किया। उन्होंने कहा कि नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति को स्वतंत्रता देती है, लेकिन रीच की नहीं।
उन्होंने कहा कि ट्विटर अभद्र भाषा और नकारात्मक सामग्री वाले Tweets को बढ़ावा नहीं देगा और न ही उनका प्रचार करेगा।
मस्क ने ट्वीट किया- ‘नई ट्विटर नीति बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है। निगेटिव ट्वीट्स को डिमोनेटाइज किया जाएगा। ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य रेवेन्यू नहीं होगा।’
इसके साथ ही ट्विटर ने अमेरिकी कामेडियन कैथी ग्रिफिन और प्रोफेसर जार्डन पीटरसन के खातों को फिर बहाल कर दिया।
एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के खाते को अभी बहाल नहीं किया गया है।
एलन मस्क ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी। उनके अनुसार, व्यंग्यात्मक वेबसाइट बेबीलोन बी का अकाउंट जरूर बहाल कर दिया गया है।
एलन मस्क ने कहा कि मई में वह ट्रंप के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर लगे प्रतिबंध को उलट देंगे। गौरतलब है ट्रंप का ट्विटर अकाउंट पिछले साल यूएस कैपिटल पर हुए हमले के बाद निलंबित कर दिया गया था।
जल्द ही ट्विटर की नई पालिसी की घोषणा करेंगे
मस्क ने ट्विटर का नियंत्रण संभालने के बाद से ही प्लेटफार्म को नया रूप देने की कोशिश की है।
टेस्ला के CEO Musk ने यह आरोप लगाया कि ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म पर स्पैम और नकली बाट खातों की संख्या को गलत तरीके से प्रस्तुत किया और ऐसा करके आपसी खरीद समझौते का उल्लंघन किया है।
उल्लेखनीय है कि ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने Blue Tick के लिए शुल्क निर्धारित किया था, लेकिन इस कारण नकली खातों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई। इसके बाद मस्क ने उस फैसले को रद्द करते हुए कहा था जल्द ही ट्विटर की नई पालिसी की घोषणा करेंगे।