Tesla and Spacex CEO Elon Musk: Tesla और spacex के CEO एलन मस्क और न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस चौथे बेटे के माता-पिता बन गए हैं।
शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है। बच्चे का नाम सेल्डन लाइकर्गस रखा गया है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
शिवोन जिलिस ने अपने तीसरे बेटे आर्केडिया के जन्मदिन के मौके पर चौथे बेटे के नाम का खुलासा किया।
एलन मस्क ने भी इस खबर पर दिल वाली इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने 2024 की शुरुआत में तीसरे बेटे आर्केडिया का स्वागत किया था, लेकिन उनकी पहचान छुपाकर रखी गई थी।
मस्क के बच्चों की संख्या
एलन मस्क के अब कुल 14 बच्चे हैं। 2002 में उनके पहले बेटे नेवादा अलेक्जेंडर मस्क का जन्म हुआ था, लेकिन शिशु मृत्यु सिंड्रोम के कारण उसकी मौत हो गई थी।
इसके बाद पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके पांच बच्चे हुए। सिंगर ग्रिम्स से तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक की गंभीर स्वास्थ्य समस्या को लेकर हाल ही में ग्रिम्स ने सार्वजनिक रूप से मदद मांगी थी।
विवादों में आया नाम
हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया था कि उन्होंने एलन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है, हालांकि मस्क ने इस दावे की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन।
मस्क मानते हैं कि दुनिया की गिरती जन्म दर को रोकने के लिए अधिक बच्चों का होना जरूरी है।