वाशिंगटन: South African-Canadian-American veteran businessman (दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी) दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर Elon Musk ने Twitter अधिग्रहण का सौदा पूरा करते ही सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मस्क ने इन पर उन्हें गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।
मस्क ने कहा कि वो ट्विटर पर Spam Bots को हराना चाहते हैं। वो एक ऐसी एल्गोरिदम बनाना चाहते हैं जो यह निर्धारित करे, साइट पर मौजूद सामग्री सार्वजनिक रूप से कैसे दिखे।
अग्रवाल और सेगल ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में कार्यरत थे
यह निर्धारित किया जा सके। एलन मस्क (Elon Musk) ने साफ कर दिया है कि वह कर्मचारियों की छंटनी करेंगे। इससे ट्विटर के लगभग 7,500 कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा।
मस्क ने Twitter के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और कानूनी मामलों और नीति प्रमुख विजया गड्डे को बाहर का रास्ता दिखाया है।
मस्क ने आरोप लगाए हैं कि अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर फर्जी खातों की संख्या को लेकर गुमराह करने की कोशिश की। अग्रवाल और सेगल ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में कार्यरत थे।