Elon Musk: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के CEOऔर बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) ने हजारों अकाउंट्स (Accounts) को बंद करने का फैसला लिया, जिसका असर लोगों के फॉलोअर्स पर भी पड़ेगा।
इसमें वो Twitter Accounts शामिल हैं, जो काफी समय से निष्क्रिय हैं। दरअसल एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को Tweet करके इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि जिन Accounts पर कई सालों से कोई Tweet नहीं किया गया है या Log In नहीं किए गए हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा।
इन यूजर्स को कर दिया जाएगा डीएक्टिव
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कई हजार Twitter अकाउंट्स ऐसे हैं, जिन पर कोई पोस्ट या Tweet नहीं किया जाता है।
CEO एलन मस्क ने ट्वीट किया कि Microblogging Site Twitter के यूजर जो एक्टिव नहीं हैं, उनके Account को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
Twitter पर पोस्ट करना जरूरी
Elon Musk ने कहा कि अपने Twitter Account को डीएक्टिव (Deactive) होने से बचाने के लिए यूजर को एक महीने में कम से कम एक बार Log In होना जरूरी है।
बता दें कि हाल ही में Twitter के CEO एलन मस्क ने 52 Twitter अकाउंट्स को किसी दूसरी कंपनी को देने की धमकी दी थी। ये अकाउंट्स नेशनल पब्लिक रेडियो के थे और इन पर पोस्ट नहीं की जा रही थी।