न्यूयॉर्क : हाल ही में ट्विटर को अरबों डॉलर में खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने सोमवार को “रहस्यमय परिस्थितियों” में अपनी मृत्यु की संभावना को लेकर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।
मस्क ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगर मैं रहस्यमय परिस्थितियों में मर जाता हूं, तो यह जानकर अच्छा लगा।’’
मस्क के इस ट्वीट पर उनकी मां मेय मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘यह मजाक नहीं है!’’ इसपर मस्क ने मां की प्रतिक्रिया पर मांफी मांगते हुए कहा, ‘‘माफ करना! मैं जिंदा रहने की पूरी कोशिश करूंगा।’’