सांपों और उसके जहर के लिए एक वर्चुअल नंबर यूज करता था एल्विश, पुलिस ने…

Digital Desk

Elvish Yadav : सांपों का जहर सप्लाई (Snake Poison Supply) करने के मामले में आरोपी Youtuber एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत 8 लोगों के खिलाफ Noida पुलिस ने कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर चुकी है।

Noida पुलिस ने बताया कि Elvish सांपों और उसके जहर के लिए एक वर्चुअल नंबर (Virtual Number) का इस्तेमाल करता था।

चार्जशीट में बताया गया है कि एल्विश को जब पार्टी (Party) आयोजित करनी होती थी और उसे सांपों और जहर की जरूरत  होती थी तो वह अपने साथी विनय को वर्चुअल नंबर से कॉल करता था।

विनय इसके बाद अपने करीबी ईश्वर को कॉल करता है।

ईश्वर का संपर्क राहुल समेत अन्य सपेरों से था। इसी आधार पर पुलिस ने कड़ी-दर-कड़ी जोड़ीं।

ईश्वर के कहने पर सपेरे उसके द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंच जाते थे।

विनय के मोबाइल पर एल्विश के वर्चुअल नंबर से कॉल मिली।

एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने उसके साथी विनय और ईश्वर को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को बाद में जमानत मिल गई थी।

नोएडा पुलिस ने ईश्वर के बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) में सांपों का जहर निकालने का जिक्र भी आरोपपत्र में किया है।

करेक्ट प्रजाति के सांप का जहर

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wild Life Protection Act) के तहत दर्ज केस का नोएडा पुलिस की एक टीम ने अवलोकन किया।

एक अन्य टीम ने जयपुर से आई फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) का अध्ययन किया। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी, सांपों का, जो जहर सपेरों के पास से मिला था, वह करैत प्रजाति के सांप का है।