Emami ने 432 करोड़ रुपये में रेकिट से डर्मीकूल ब्रांड का अधिग्रहण किया

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी इमामी ने शुक्रवार को कहा कि उसने रेकिट से डर्मीकूल ब्रांड का 432 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिग्रहण राशि आंतरिक स्त्रोतों से जुटायी गयी है और यह अधिग्रहण नियामकीय शर्तों के अधीन है।डर्मीकूल ब्रांड गर्मियों के दौरान राहत प्रदान करने वाले उत्पादों में से एक है।

इमामी ने कहा, ‘हमें डर्मीकूल ब्रांड के अधिग्रहण की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे मौजूदा व्यवसायों के हिसाब से रणनीतिक रूप से उपयुक्त है….।’’

उन्होंने कहा, ‘कंपनी उन अधिग्रहणों पर विचार करती है जो न केवल मूल्य जोड़ते हैं और व्यवसाय के हिसाब से तालमेल रखते हैं बल्कि संगठन को उच्च विकास क्षमता वाली श्रेणियों में उपस्थित होने के अवसर भी प्रदान करते हैं। झंडू, केश किंग और जर्मन ब्रांड क्रीम-21 कुछ ऐसे ब्रांड या कारोबार हैं, जिन्हें कंपनी ने पिछले कुछ साल में अधिग्रहण किया है।

Share This Article