जमशेदपुर : शिक्षक जैसे सम्मानजनक व उत्तरदायित्व (Respectful And Responsible) वाले पद पर बैठे कुछ लोग अपनी मर्यादा व कर्त्तव्य को ताक पर रखते हुए कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जो किसी की जान पर बन आती है।
शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ जब जमशेदपुर के साकची स्थित Shardamani Girls High School की कक्षा नौ की छात्रा ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर स्थित अपने घर में खुद को आग के हवाले कर अपनी जान लेने की कोशिश की। आग (Fire) लगते ही परिजन फौरन उसके कमरे में पहुंच गए और आग बुझाई।
करीब 80 फीसदी जल चुकी छात्रा को आनन-फानन में परिजन एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) लेकर पहुंचे जहां छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे TMH Refer कर दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद छात्रा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रितु मुखी की मां ने बताया कि रितु शारदामणि (Ritu Shardamani) गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ती है। इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही है। परीक्षा के दौरान स्कूल के टीचर को शक हुआ कि रितु मुखी चीटिंग (Face cheating) कर रही है।
रितु ने कमरे में जाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली
इस पर Teacher (टीचर) ने उसे कमरे में ले जाकर कपड़े उतार कर उसकी तलाशी ली। इससे छात्रा को शर्म के मारे काफी सदमा लगा। वह घर पहुंची तो गुमशुम थी।
पूछने पर कुछ नहीं बताया. रितु की मां ने बताया कि रितु के साथ पढ़ने वाली छात्राओं (Girl students) ने आकर उन्हें कपड़ा उतारे जाने की घटना की जानकारी दी, तब परिवार के लोगों को पता चला।
इसी दौरान रितु ने कमरे में जाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। परिजनों का कहना है कि वह घटना की शिकायत Police में करेंगे ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Action) की जा सके और आगे से कोई किसी छात्रा के साथ ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।