खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के संरक्षण और एसपी आशुतोष शेखर और अनुमण्डल पदाधिकारी सैय्यद रियाज अहमद की उपस्थिति में बुधवार को इंडियन ऑयल खूंटी टर्मिनल, अनिगड़ा में ऑनसाइट इमरजेंसी रिस्पांस ड्रिल (ईआरडी) का आयोजन किया गया।
इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी सियाराम झा द्वारा विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में बचाव और आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यावहारिक जानकारी दी गई।
बताया गया कि द फायर प्रिवेंशन इज बेटर दैन फायर फाइटिंग, सर्वाधिक सार्थक होता है। फायर माॅक ड्रील के दौरान शॅार्ट सर्किट से लगी आग को बिजली के मेन स्विच को ऑफ करने के बाद बालू एवं डीसीपी अग्निशामक यंत्रों से बुझाने की व्यावहारिक जानकारी दी गई।
फायर माॅक ड्रील के दौरान व्यावहारिक जानकारी दी गई कि तेल में लगी आग को डीसीपी अग्निशामक यंत्रों व फोम का प्रयोग र किस तरह बुझाया जा सकता है।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में इससे बचाव व आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यावहारिक जानकारी होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित विभिन्न टीमों कॉम्बैट, ऑक्जिलरी एंड रेस्क्यू की तैयारियों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए उन्हें भी इस सम्बंध में जागरूक किया जाना चाहिए।