जमशेदपुर MGM अस्पताल में 13 बेड की इमरजेंसी सेवा हुई शुरू

News Alert
1 Min Read

जमशेदपुर: MGM अस्पताल (Jamshedpur MGM Hospital) में 13 बेड की विस्तारित इमरजेंसी सेवा मंगलवार से शुरू हो गई। वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी रूम में भी एक और अतिरिक्त बेड लगाया गया है।

MGM के इमरजेंसी में 13 बेड बढ़ने से उम्मीद की जा रही है कि मरीजों को इमरजेंसी में फर्श (Floors) पर लेटाकर इलाज नहीं कराना पड़ेगा।

ADM ने कहा मरीजों की फर्श पर लेटा कर इलाज करना मजबूरी थी

इस मौके पर ADM सह अस्पताल प्रशासक नंदकिशोर लाल, MGM अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार व उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी उपस्थित थे।

ADM ने कहा कि मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से फर्श पर लेटा कर इलाज करना मजबूरी थी, लेकिन अब Emergency में बेडों की संख्या बढ़ा दी गई है।

अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार ने कहा कि नए इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में छह नर्सों की तैनाती की जाएगी, हर शिफ्ट में दो Nurse मौजूद रहेंगी। डॉक्टर भी राउंड करते रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article