धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने हावड़ा कालका मेल का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस करने के निर्णय को स्वागत किया है।
प्रेस रिलीज में कहा गया कि देश के हर नागरिक के दिल में बसा हुआ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का एक अलग ही स्थान है, जो किसी शब्दों से बयान नहीं किया जा सकता।
लेकिन विशेष कर धनबाद रेल मंडल के लिए यह बहुत ही गौरव पूर्ण बात है, क्योंकि धनबाद मंडल के अंतर्गत गोमो रेलवे स्टेशन से नेताजी को बहुत सारे यादें जुड़ी हुई है।
इसलिए पूरे देश के साथ साथ गोमो रेल नगरी का नागरिक भी इसे बहुत खुशी महसूस कर रहा है।
कालका मेल का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस करने का निर्णय स्वागत करने में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के डीके पांडेय, एके. दा, तपन विश्वास, आरके सिंह, परमेश्वर कुमार, और विश्वजीत मुखर्जी प्रमुख शामिल है।