रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की ओर से रोजगार सृजन योजना (Employment Generation Scheme) में किया गया सरलीकरण आज स्वरोजगार करने वाले अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) के लिए वरदान साबित हो रहा है।
अब स्वरोजगार अपना कर खुद मालिक और अन्य को भी रोजगार देने में सहायक बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (Srijan Yojana) के तहत विगत दो वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 राज्य भर के 6272 युवाओं को स्वरोजगार (Self-Employment) के लिए सरकार ने 104.97 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के करीब दो लाख युवाओं को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया है।
पूर्वी सिंहभूम के सर्वाधिक लाभुक
योजना के तहत सबसे अधिक लाभुक पूर्वी सिंहभूम (East Singhbum) के हैं। यहां के 940 युवाओं को योजना का लाभ मिला और उनके बीच स्वरोजगार के लिए 6.26 करोड़ की राशि निर्गत हुई।
दुमका (Dumka) के 657 युवाओं को योजना का लाभ मिला और स्वरोजगार के लिए इन्हें 11.66 करोड़ रुपये ऋण दिया गया।
हजारीबाग (Hazaribagh) में 567 युवाओं के बीच 7.31 करोड़ की राशि बतौर ऋण निर्गत हुई।