हज़ारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 40 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रोजगार सेवक सरफराज अंसारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी रोजगार सेवक की गिरफ्तारी चतरा जिला के लावालौंग चौक से की गई।
एसीबी के हज़ारीबाग प्रमंडल कार्यालय के पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर के नेतृत्व में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया है कि डोभा एवं कूप निर्माण के लिए एकरारनामा करने के लिए घूस मांगा गया था।
सूचक रणधीर कुमार सिंह ने इस संबंध में एसीबी के हज़ारीबाग स्थित कार्यालय में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनके नाम से रिमी पंचायत स्थित उनकी जमीन पर एक डोभा एवं एक कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी।
डोभा के लिए एकरारनामा करने के लिए 25000 रुपये एवं कूप निर्माण के एकरार नामा के एवज में 20000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।
इस बारे में रणधीर कुमार सिंह ने एसीबी हज़ारीबाग प्रमंडल के कार्यालय में लिखित शिकायत की।
मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन में मामले को सही पाते हुए कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक को 40 हज़ार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।