दुमका: जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में शनिवार को सशक्तिकरण शिविर सह जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में किया गया।
शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 2 करोड़ 56 लाख ऋण सहित 28 करोड़, 68 लाख, 51 हजार की परिसंपत्ति का लाभुकों को वितरण किया गया।
कार्यक्रम प्रारंभ प्रधान जज सह प्राधिकार अध्यक्ष राम शर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोपेश्वर झा एवं एसपी अंबर लकड़ा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर प्रधान जज राम शर्मा ने प्राधिकार के गठन के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए लाभुकों के सुलह निःशुल्क न्याय मुहैया कराने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि संविधान में सभी वर्गों के लिए न्याय की सुविधा सुनिश्चित की गई है। लोगों के बीच के विवादों को सौहादर्यपूर्ण माहौल में निपटारा करने का अपील की।
उन्होंने कहा कि तृप्ति, निरोग भवः, आत्मनिर्भरता एवं चेतना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत पारा लीगल वालंटियर (पीएलवी) पीड़ितों को खाना, सरकारी योजनाओं का लाभ, इलाज कराना एवं नशा मुक्ति को लेकर गांव-गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में ई-लोक अदालत में वादों का निपटारा एवं कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के पारा लीगल वालंटियर के कार्यों को सराहा।
उन्होंने फोस्टर केयर एंड स्पॉन्सरशिप के तहत जरूरतमंद बच्चों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को लेकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर एसपी अंबर लकड़ा ने डालसा के निःशुल्क कानूनी जानकारी एवं सहायता पहुंचाने को सराहा। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित करना है।
इससे बिचौलिया प्रथा को रोके जाने में पीएलवी की अहम भूमिका रही है।
उन्होंने समाजिक कुप्रथाओं को रोकने के लिए लागू कानून का जिक्र करते हुए कहा कि मानवता को शर्मशार कर देने वाली परंपरा पर अविलंब कार्रवाई करते हुए रोक लगा देनी चाहिए।
पुलिस इसके लिए जागरूकता फैला कमजोर वर्ग के लोगों सुलभ कानूनी सहायता मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोपश्वर झा ने डालसा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिना कोई विवाद के वादो का निष्पादन होता है।
पीएलवी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सरकार से मिलने वाली सुविधा कैसे मिले, इसके लिए जागरूक करना अहम है। इस अवसर पर अतिथियों ने शिविर में लगे विभिन्न स्टॉलों की जानकारी ली।