मेदिनीनगर: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पांकी में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के पास से कई अत्याधुनिक हथियारों का जाखिरा मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
लगातार नक्सल अभियान को चलाये जाने के बाद भी गुरुवार को भी नक्सली संगठनों के पास एके 47 जैसे खतरनाक हथियारों का उपलब्ध होना चिंता का कारण है।
पांकी थाना क्षेत्र के सालिमदिरी जंगल में पुलिस एवं नक्सली संगठन जेजेएमपी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों पर पुलिस भारी पड़ गयी, जिससे नक्सलियों को भागना पड़ा ।
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने एके-47, नाइन एमएम पिस्टल, बोल्ट रायफल, वायरलेस सेट, मैगजीन व गोली सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया।
मुठभेड़ में सीआरपीएफ 134 बटालियन व पलामू की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सदस्य कमांडर विकास के नेतृत्व में सालिमदीरी के इलाके में लेवी लेने के लिए जमे हुए हैं। गुरुवार को सीआरपीएफ 134 बटालियन की टीम व ज़िला पुलिस की टीम ने एंटी नक्सल आपरेशन शुरू किया।
जैसे ही ऑपरेशन में शामिल जवान सालिमदिरी जंगल पहुंचे वैसे ही वहां पहले से जमे जेजेएमपी के नक्सलियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
इसकी पुष्टि करते हुए एसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से नक्सलियों को पकड़ने के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शीघ्र ही पूरे मामाले का खुलासा किया जाएगा।