पुलवामा: पुलवामा जिले के नैना बटपोरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।
पुलवामा पुलिस ने बताया कि उन्हें नैना बटपोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद सेना की 55 आरआर, एसओजी व सीआरपीएफ की 182 बटालियन के जवानों ने साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी था।