जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

News Update
1 Min Read

Encounter between Terrorists: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार क्षेत्र में आज शनिवार को सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Terrorists) हुई।

घुसपैठ की जानकारी मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Indian Army and Jammu and Kashmir Police) ने संयुक्त अभियान शुरू किया।

कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

घुसपैठ नाकाम भारतीय सेना ने बताया कि कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि गुगलधार में संदिग्ध गतिविधियों के बाद घुसपैठियों को चुनौती दी गई, जिससे गोलीबारी शुरू हो गई।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका

बताते चलें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था, जिसके जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े होने का संदेह है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, राजौरी जिले के थानामंडी क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई थी, जहां दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

Share This Article