लातेहार के बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

News Alert
1 Min Read

लातेहार: झारखंड और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के सटे बूढ़ा पहाड़ में ऑक्टोपस अभियान (Octopus Expedition) के दौरान नावाटोली जंगल में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ (Encounter) में दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी हुई। बूढ़ा पहाड़ पर हुए मुठभेड़ के दौरान गोली की आवाज से तिसिया और कुजरूम गांव (Kuzroom Village) तक सुनायी पड़ी।

Police को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों की ओर से Search अभियान चलाया जा रहा है।

Police इस संंबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर बूढ़ा पहाड़ का इलाका है। इसका क्षेत्र 55 वर्ग किमी में फैला हुआ है। बूढ़ा पहाड़ लातेहार, गढ़वा और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से सटा हुआ है।

इस कारण यह इलाका माओवादियों (Maoists) का सुरक्षित ठिकाना रहा है। बूढ़ा पहाड़ को माओवादियों से Free कराना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि Police इस संंबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article